Site icon Navpradesh

Big Breaking : छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में रिकार्ड 68 नए मरीज, एक्टीव 281 और 7…..

Chhattisgarh, continuously, Corona infection, Matters are increasing,

corona

– कोरोना संक्रमण के 7 मरीज ठीक होकर आज घर लौट गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार कोरोना संक्रमण (continuously Corona infection) के मामले बढ़ते ही जा (Matters are increasing) रहे है। आज छत्तीसगढ़ में रिकार्ड 68 नए मरीज आए है। यह प्रदेश के लिए चिंता का विषय बन गया है। आज आए नए मरीजों में कुछ पुराने जिले व नए जिले से भी कोरोना संक्रमण (corona virus) के मरीज सामने आए है।

इन जिलों में मिले नए मरीज

प्रदेश के इन जिलों में मुंगेली-27, बेमेतरा-13, राजनांदगांव-12, बालोद-6, कांकेर-4, बिलासपुर-2, जशपुर-2, बलरामपुर व सुरजपुर में एक-एक नया मरीज (corona new patient ) मिला है। आज ही इन इनमें से कुछ जिलों को आंरेज और रेड में भी शामिल किया है।

प्रदेश में कोरोना स्थिति

लगातार बढ़ते मामलों को अगर देखा जाए तो अभी तक राज्य में कोरोना (corona) के 360 कुल मामले आए है जिनमें से 79 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। वहीं अभी प्रदेश में कुल एक्टीव मरीजों की संख्या 281 है।

Exit mobile version