Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Cold Wave : ठंड की दस्तक तेज: प्रदेश में पारा लुढ़का, 17 जिलों में शीतलहर अलर्ट

Chhattisgarh Cold Wave

Chhattisgarh Cold Wave

दिसंबर की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में सर्दी अपना निर्णायक रूप दिखाने लगी है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में पारा (Chhattisgarh Cold Wave) सामान्य से कई डिग्री नीचे चला गया है, जिससे सुबह–शाम गलन और ज्यादा महसूस होने लगी है। मौसम विभाग ने 13 दिसंबर तक 17 जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।

राजधानी रायपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री और न्यूनतम 11.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 0.3 और 2.8 डिग्री कम रहा। हवा की औसत गति महज दो किमी प्रति घंटा होने से ठंडक और बढ़ी।

बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, पेंड्रारोड और जगदलपुर में भी तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक असर अंबिकापुर में दिखा, जहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री तक पहुंच गया। इसके विपरीत दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सर्वाधिक दर्ज (Chhattisgarh Cold Wave) किया गया।

अगले दो दिन और बढ़ेगी सर्दी: साफ आसमान, शुष्क मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभागों के जिलों में अगले दो दिनों तक एक–दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बन सकती है। आसमान साफ रहेगा और मौसम पूरी तरह शुष्क रहने का अनुमान है।
12 दिसंबर को हल्के बादल छाने की संभावना है, लेकिन अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री और न्यूनतम करीब 12 डिग्री रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी दी है—
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही, मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़–छुईखदान–गंडई, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी, बालोद और कोरबा। यहां रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे जाने की संभावना है, जिससे सुबह की ठिठुरन और तेज हो सकती है।

कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे

उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में लगातार गिरते तापमान के चलते कई शहर 10 डिग्री की सीमा भी पार कर चुके हैं। मैनपाट में सबसे तीखा असर दिखा, जहां रात का पारा 4 डिग्री से भी नीचे (Chhattisgarh Cold Wave) चला गया और ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदल गईं।

अन्य प्रमुख तापमान—

अंबिकापुर : 5.0 डिग्री

पेंड्रा : 8.6 डिग्री

जगदलपुर : 9.1 डिग्री

दुर्ग : 9.0 डिग्री

राजनांदगांव : 9.5 डिग्री

पिछले 24 घंटों में प्रदेश का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री (जगदलपुर) और न्यूनतम 5 डिग्री (अंबिकापुर) रिकॉर्ड किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड अगले कुछ दिनों में और भी तीखी हो सकती है।

Exit mobile version