Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Cleanest Cities 2025 : छत्तीसगढ़ का स्वच्छता में परचम…बिल्हा, बिलासपुर और कुम्हारी ने देशभर में हासिल किए टॉप स्थान…

Chhattisgarh Cleanest Cities 2025

Chhattisgarh Cleanest Cities 2025

नई दिल्ली/रायपुर। Chhattisgarh Cleanest Cities 2025 : स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25 में छत्तीसगढ़ के तीन शहरों ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नगर पंचायत बिल्हा, बिलासपुर और कुम्हारी ने अपने-अपने जनसंख्या वर्ग में देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शीर्ष तीन में जगह बनाई है।

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में भारत की राष्ट्रपति मती द्रौपदी मुर्मु ने पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने सभी विजेता निकायों को बधाई दी। समारोह में उप मुख्यमंत्री  अरुण साव, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री  मनोहर लाल, राज्य मंत्री  तोखन साहू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित (Chhattisgarh Cleanest Cities 2025)रहे।

कौन-कौन शहर रहे टॉप पर:

बिल्हा: 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश का सबसे स्वच्छ शहर।

बिलासपुर: 3 लाख से 10 लाख की आबादी श्रेणी में देश का दूसरा सबसे साफ (Chhattisgarh Cleanest Cities 2025)शहर।

20 से 50 हजार आबादी वाले शहरों में देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर।

मुख्यमंत्री ने जताई खुशी:

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने कहा, “छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों ने लगातार स्वच्छता में अग्रणी भूमिका निभाई (Chhattisgarh Cleanest Cities 2025)है। यह उपलब्धि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।

Exit mobile version