रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में एक ऐसे बच्चे (child) का जन्म हुआ है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। इस बच्चे का जन्म दो माह पूर्व बीजापुर (bijapur) जिले के भैरमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था।
बताया जा रहा है कि विशिष्ट जटिल परिस्थितियों में पैदा हुआ यह भारत का दूसरा छत्तीसगढ़ का पहला बच्चा है। इससे पहले गुजरात में ऐसे ही बच्चे का जन्म हुआ था। दरअसल बच्चे का जन्म उसकी मां की 6 माह में ही प्रीमैच्योर (premature) डिलीवरी के कारण हुआ था।
बच्चा (child) जब पैदा हुआ तो उसका वजन महज 500 ग्राम था। लेकिन अब 2 माह बाद इस बेबी गर्ल का वजन 1.41 किलो हो चुका है। एम्स के दिशानिर्देशन में टेलिमेडिसिन के जरिए उसका इलाज किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक बीजापुर (bijapur) का यह बच्चा देश का दूसरा ऐसा छोटा प्रीमैच्योर बच्चा है, जो जन्म के बाद इंकुबेशन व आर्टिफिशियल मेडिकल सपोर्ट सिस्टम से दो माह तक चले इलाज के बाद जीवित है।
ऐसा पहला मामला गुजरात के अहमदाबाद का था, जिसमें 22 माह का प्रीमैच्योर (premature) बेबी का मार्च 2019 में हुआ था। बीजापुर की इस बच्ची को कुछ दिन पहले ही हॉस्पीटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और घर पर उसकी हालत स्थिर है। जन्म के तुरंत बाद 36 घंटे तक गर्ल बेबी को वेंटिलेटर पर रखा गया था। इसके बाद 10 दिन तक सीपैप पर 10 दिन तक रखा गया है। इंटरवेन के जरिए एंटीबायोटिक दिया गया और तीन बार उसके शरीर में ब्लड ट्रांसफ्यूज किया गया। अब छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में इसे चमत्कारी बच्चा कहा जा रहा है।
Navpradesh.. EX Chief Minister Exclusive Interview Dr. Raman Singh- Editor in Chief Yashwant dhote Dainik Navpradesh Rapidly Spreading Newspaper from Chhattisgarh.