बीजापुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh caf jawan firing) के नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात जवानों द्वारा आवेश में आकर एक दूसरे पर हमला करने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
रविवार की रात को प्रदेश (chhattisgarh caf jawan firing) के बीजापुर (bijapur) में सामने आए एक ऐसे ही मामले में एक और जवान ने अपने तीन सार्थियों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक जवान (jawan dies) की जान चली गई।
वहीं दो जवान घायल हो गए। मृत जवान का शव व एक घायल जवान को रविवार देर रात रायपुर लाया गया। सीआईएफ के फरसेगढ़ कैंप में हुई इस घटना में मारे गए जवान का नाम रविरंजन कुमार बताया गया है। वहीं रायपुर लाए गए घायल जवान (jawan dies) का नाम दयाशंकर शुक्ला है। इन्हें MI17 हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया गया। वहीं एक अन्य घायल जवान मोहम्म शकीर का बीजापुर (bijapur) में इलाज चल रहा है।