Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Cabinet Subcommittee : राजनीतिक आंदोलनों के मामलों की समीक्षा तेज़…मंत्री समिति ने 15 और केसों पर जताई सहमति…

Review of cases of political movements accelerated

Chhattisgarh Cabinet Subcommittee

राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा में सरकार ने रफ्तार पकड़ी है।
मंत्रिपरिषद उपसमिति की हालिया बैठक में 15 नए मामलों को शामिल किया गया।

Chhattisgarh Cabinet Subcommittee : उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा की अध्यक्षता में 18 जुलाई को विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज अपराधों पर मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक विधानसभा परिसर, रायपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में मंत्रिपरिषद के उप समिति के सदस्य उपमुख्यमंत्री  अरुण साव, कृषि मंत्री  राम विचार नेताम एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री मती लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित रहे।

मंत्रिपरिषद उपसमिति की बैठक में विभिन्न जिलों से प्राप्त विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज प्रकरणों में से 15 प्रकरणों की समीक्षा की गई। मंत्रिपरिषद उपसमिति(Chhattisgarh Cabinet Subcommittee) द्वारा इन अनुशंसाओं को मंत्रिपरिषद के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने बताया कि अब तक मंत्रिमण्डलीय उपसमिति की बैठक(Chhattisgarh Cabinet Subcommittee) में 139 विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज प्रकरणों को प्रस्तुत किया जा चुका है जिसमे से 126 प्रकरणों को कैबिनेट की बैठक में अनुशंसा प्राप्त की जा चुकी है।

Exit mobile version