रायपुर/नवप्रदेश। मोहन मरकाम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाने और भूपेश कैबिनेट (Chhattisgarh Cabinet Ministers) में एंट्री मिलने के बाद मंत्रियों का विभाग बदला गया है। जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को ऊर्जा विभाग का प्रभार दिया गया है।
इससे पहले ये विभाग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास था। इसी तरह मंत्री ताम्रध्वज साहू कृषि मंत्रालय (Chhattisgarh Cabinet Ministers) को दिया गया है। जबकि स्कूल शिक्षा और सहकारिता की जिम्मेदारी रविन्द्र चौबे संभालेंगे। मोहन मरकाम को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्यक कल्याण विभाग सौंपा जा रहा है।