Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : प्रदेश के नामचीन बिल्डर के ठिकानों पर आयकर की दबिश

chhattisgarh, builder, income tax, raid, navpradesh,

chhattisgarh income tax raid

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के नामचीन बिल्डर (builder) के ठिकानों पर मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की आयकर (income tax) अन्वेषण टीम ने दबिश (raid) दी है। शनिवार को एक साथ घर, दफ्तर और निर्माण साइड पर जांच टीम कर अपवंचन संबंधी पड़ताल में जुट गई। संभवतया आयकर (income tax) चोरी की शिकायतों के बाद छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में यह कार्रवाई की गई है।

बिल्डर (builder) से संबंधित तकरीबन आधा दर्जन प्रिमाइसेज को जांच घेरे में लिया गया है। आयकर की सतर्कता टीम की यह जांच दो दिन चल सकती है। संयुक्त कार्रवाई में आयकर टीम ने दबिश (raid) देकर दफ्तर से लूज पेपर्स और कम्प्यूटर हार्ड डिस्क समेत अन्य कर चोरी संबंधी दस्तावेजों की खोजबीन आयकर टीम कर रही है।

आंकलन में लगेगा वक्त

समाचार लिखे जाने तक यह पुष्ट नहीं हुआ कि कर चोरी का आंकड़ा कितना है। आयकर अफसरों का कहना है कि अलग-अलग जगहों से मिले दस्तावेजों, नकदी, खातों और लॉकर्स के साथ ही बिल्डर व्दारा बेचे गए फ्लैट्स, आवासों और रियल स्टेट संबंधी कारोबार की जांच के बाद ही आंकलन किया जा सकेगा।

Exit mobile version