Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Budget 2026-27 : तीसरे बजट सत्र की तैयारी शुरू, चार दिन मंत्रियों से वन टू वन चर्चा करेंगे ओपी

Chhattisgarh Budget 2026-27

Chhattisgarh Budget 2026-27

छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के तीसरे बजट सत्र की तैयारियां (Chhattisgarh Budget 2026-27) औपचारिक रूप से शुरू कर दी हैं। राज्य के वित्त विभाग की ओर से मंत्रियों के साथ होने वाली उच्च स्तरीय बैठकों की विस्तृत समयसारणी जारी कर दी गई है।

यह बैठकें छह जनवरी से नौ जनवरी तक नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में आयोजित की जाएंगी, जिनकी अध्यक्षता वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगे। चार दिनों तक चलने वाली इन बैठकों में वे मंत्रियों से वन टू वन चर्चा (Chhattisgarh Budget 2026-27) करते हुए विभागीय प्रस्तावों, योजनाओं और प्राथमिकताओं की गहन समीक्षा करेंगे।

वित्त विभाग के अनुसार, पहले दिन छह जनवरी को सुबह 11 बजे उद्योग, आबकारी एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन अपने विभाग से जुड़े नए प्रस्ताव और आगामी योजनाएं प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं ओबीसी कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल शिक्षा और सामाजिक कल्याण से संबंधित बजट जरूरतों पर चर्चा करेंगे।

दोपहर दो बजे पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास मंत्री राजेश अग्रवाल अपने विभागीय प्रस्ताव रखेंगे, जबकि दोपहर तीन बजे कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं एससी कल्याण मंत्री गुरु खुशवंत योजनाओं और संसाधन आवंटन पर मंथन करेंगे। यह पूरा दिन (Chhattisgarh Budget 2026-27) की प्राथमिक दिशा तय करने में अहम माना जा रहा है।

सात जनवरी को सुबह 11 बजे वन, परिवहन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप विभागीय बजट प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। दोपहर 12 बजे राजस्व, स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा शिक्षा और राजस्व सुधार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

दोपहर 2.30 बजे अजाक कल्याण, कृषि तथा मछली-पशुधन पालन मंत्री रामविचार नेताम कृषि, पशुपालन और आदिवासी कल्याण योजनाओं पर अपने सुझाव रखेंगे। शाम चार बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी स्वयं वित्त विभाग से संबंधित प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय लेंगे, जिससे (Chhattisgarh Budget 2026-27) का ढांचा और अधिक स्पष्ट होगा।

आठ जनवरी को उपमुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खेल एवं युवा कल्याण तथा नगरीय प्रशासन विभागों के बजट प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इन विभागों के लिए बुनियादी ढांचे, शहरी विकास और खेल सुविधाओं को लेकर विशेष प्रावधानों पर फोकस रहेगा।

इसके बाद दोपहर 2.30 बजे स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधि-विधायी विभागों के प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श होगा, जो (Chhattisgarh Budget 2026-27) में सामाजिक और कानूनी सुधारों की दिशा तय करेगा।

नौ जनवरी को दोपहर 12 बजे महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने विभागीय प्रस्ताव रखेंगी। इसके बाद दोपहर दो बजे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा आईटी विभाग से जुड़े बजट प्रावधानों पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से संबंधित विभागों के बजट प्रस्तावों पर अलग से बैठक आयोजित की जाएगी, जिससे राज्य की समग्र विकास रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस बार बजट (Chhattisgarh Budget 2026-27) में विकास, सामाजिक सुरक्षा, बुनियादी ढांचा और रोजगार सृजन पर विशेष जोर दिया जा सकता है।

मंत्रियों से वन टू वन चर्चा के जरिए वित्त मंत्री प्रत्येक विभाग की वास्तविक जरूरतों और प्राथमिकताओं को समझकर संतुलित बजट तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

Exit mobile version