Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Budget 2024: धान खरीदी की तारीख बढ़ाने सदन में हंगामा, विपक्षी विधायकों ने किया वाकआउट..

Chhattisgarh Budget 2024: Ruckus in the House over extending the date of paddy procurement, opposition MLAs walked out..

Chhattisgarh Budget 2024

-पूर्व सीएम ने लगाया आरोप- किसानों को नहीं मिला टोकन

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Budget 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे धान खरीदी का मुद्दा सदन में गूंजा। सत्ता पक्ष की ओर से कहा गया कि 25 जनवरी तक 1 लाख 30 हजार टन से अधिक धान खरीदी हुई । वहीं विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया।

कांग्रेस विधायकों ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तब इससे ज्यादा धान खरीदी हुई है। इस बार पिछली बार से कम धान खरीदी हुई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में धान खरीदी हो रही है लेकिन किसानों को टोकन नहीं दिया गया।

कांग्रेस सरकार में धान का रकबा इससे ज्यादा था और इस बार पिछले बार की तुलना में धान का रकबा कम हुआ है। वहीं धान खरीदी की तिथि को बढ़ाए जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। वहीं सदन में हंगामे के बाद विपक्षी विधायकों ने नारेबाजी की और सदन से वाकआउट कर दिया।

Exit mobile version