रायपुर, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पांचवा बजट पेश कर रहे हैं। इस बजट को पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोटवारों और ग्राम पटेल के मानदेय में बढ़ोतरी की (Chhattisgarh Budget 2023) है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ग्राम कोटवारों को सेवा भूमि के आकार के अनुसार अलग-अलग दरों पर मानदेय दिया जाता है। पूर्व प्रचलित मानदेय दर की राशि 2250 रुपए को बढ़ाकर 3000 रुपये, 3375 रुपए को बढ़ाकर 4500 रुपए, 4050 को बढ़ाकर 5500 रुपए एवं 4500 को बढ़ाकर 6000 प्रतिमाह दिए जाने की घोषणा करता (Chhattisgarh Budget 2023) हूं।
इसके साथ ही घोषणा करते हुए कहा कि ग्राम पटेलों को दिए जा रहे 2000 मासिक मानदेय राशि को बढ़ाकर 3000 दिए जाने की घोषणा करता (Chhattisgarh Budget 2023) हूं।