रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh budget 2021: छत्तीसगढ़ वित्तवर्ष 2021-22 के लिए बजट 1 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 मार्च को 12.30 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। इसकी जानकारी रविवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि इस सत्र (Chhattisgarh budget 2021) में भी शीतसत्र के तरह ही कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। माननीयों के पीएसओ को विधानसभा परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी। बजट सत्र की शुरूआत सोमवार 22 फरवरी से राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के अभिभाषण से होगी।
25 व 26 फरवरी को अभिभाषण पर चर्चा होगी। अभिभाषण का दुरदर्शन और आकाशवाणी से प्रकाशन प्रसारण होगा। 23 फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 प्रतिअनुपूरक अनुमान का उपविस्तापन होगा।