रायपुर/नवप्रदेश। नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर प्रदेश के दोनों बड़े सियासी दलों के कुछ नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है। प्रदेश (chhattisgarh) कांग्रेस और भाजपा (bjp) के कुछ नेता टिकट वितरण को लेकर अपनी राय को तवज्जों नहीं दिए जाने से नाराज चल रहे हैं। अब प्रवक्ता (spokesperson) स्तर के नेताओं को इस्तीफे की चेतावनी तक देनी पड़ रही है।
हालांकि भाजपा में दिग्गज नेताओं की नाराजगी कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रह हैं। प्रदेश भाजपा (chhattisgarh bjp) के दिग्ग्ज नेता व प्रवक्ता (spokesperson) की नाराजगी तो इतनी बढ़ गई कि उन्होंने इस्तीफे (resignation) तक की चेतावनी (warn) दे दी।
ये नेता है सच्चिदानंद उपासने (sachhidanand upasne) । उन्होंने कहा है कि पार्टी में टिकट वितरण को लेकर नियमों का पालन नहीं हुअा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने (sachhidanand upasne) नियमों का पालन न होने पर इस्तीफे की चेतावनी भी दे डाली।