Site icon Navpradesh

Chhattisgarh का ऐसा स्कूल, जहां 10वीं -12वीं के टॉपर ये 3 सगे भाई, इनमें दो जुड़वा

chhattisgarh, Balodabazar, school, twin, three brothers, top, cg board, result, navpradesh,

chhattisgarh balodabazar school

लवन/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) के बलौदाबाजार (Balodabazar) जिले में एक ऐसा स्कूल (school) है, जहां जुड़ावा (twin) समेत तीन भाइयों (three brothers) ने ही टॉप (top)किया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (cg board) रायपुर की ओर से जारी 10वीं-12वीं के रिजल्ट  (result) में  स्कूल में तीनों भाइयों ने ही टॉप (top) किया है।

BIG BREAKING : Tik Tok पर लाइक पाने 2 माह के बच्चे को फेंका पानी में, देखें…

मामला प्रदेश (chhattisgarh) के बलौदाबाजार (balodabazar) के शहीद वीरनारायण सिंह स्कूल का है। तीनों भाई (three brothers)  कोरदा गांव के निवासी हैं। इनका नाम है आलोक वर्मा, मंथन  वर्मा और  मिथिलेश वर्मा। तीनों के पिता का नाम है देवनारायण वर्मा, जो ग्राम पंचायत डोंगरा में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

आलोक वर्मा ने मंडल (cg board) ने कक्षा दसवीं में 84 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं कक्षा 12वीं में मंथन वर्मा  85.4 प्रतिशत अंकों के साथ शहीद वीरनारायण स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे। इसी तरह 12वीं में ही मिथिलेश वर्मा  77.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। मंथन व मिथिलेश जुड़वा (twin) हैं। तथा आलोक वर्मा इनके अनुज हैं जो 10वीं में हैं।

तीनों भाइयों की इस सफलता पर उनके शिक्षकों व गांव के लोगों ने उन्हें शुभाकामनाएं दी है।  इस वर्ष भी शहीद वीरनारायण सिंह हाई स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। एक ही स्कूल से तीनों टॉपर स्टुडेंड आपस में सगे भाई है।

Exit mobile version