Site icon Navpradesh

छत्तीगढिय़ा वैद्यों के आएंगे अच्छे दिन, सीएम ने किया ये बड़ा ऐलान

chhattisgarh, ayurvedic physician, acche din, chief minister bhupesh baghel, traditional medical board, navpradesh,

chief minister bhupesh baghel addressing the programme

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के वैद्यों (ayurvedic physician) व जड़ी बूटियों के जानकार लोगों के अब अच्छे दिन (acche din) आने वाले हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhupesh baghel) ने इस दिशा में रविववार को बड़ा ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री बघेल (chief minister bhupesh baghel) ने कहा कि प्रदेश में अब ट्रेडिशनल मेडिकल बोर्ड (traditional medical board) का गठन किया जाएगा।

इस बोर्ड (traditional medical board) के जरिए छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के परंपरागत वैद्यों (ayurvedic physician) के ज्ञान को लिपिबद्ध करने, जड़ी बूटियों के संरक्षण- संवर्धन तथा वैद्यों के ज्ञान का लाभ पूरे समाज तक पहुंचाया जा सकेेगा।

cm baghel being welcome at the programme

मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में राज्य स्तरीय परम्परागत वैद्य सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह घोषणा की।

इन्होंने किया था कार्यक्रम का आयोजन

यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग, राज्य औषधि पादप बोर्ड, लघु वनोपज संघ तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने की। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष भरत साय और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सीएम की इस घोषणा से प्रदेश के वैद्यों के अच्छे दिन (acche din) आना तय माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री की बड़ी बातें

Exit mobile version