Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Assembly Session : डा. रमन ने की कांग्रेस की महिला विधायक के सवाल पूछने के अंदाज़ की सराहना

100 Days Of Good Governance In CG :

100 Days Of Good Governance In CG :

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Assembly Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान सबसे पहला प्रश्न पूछने के अंदाज़ पर कांग्रेस विधायक चातुरी नंद की अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने जोरदार तारीफ की।

महिला विधायक श्रीमती नंद ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों के वेतन और भत्तों को लेकर सवाल किया। डा. रमन को उनका सवाल करने का अंदाज इतना पसंद आया कि, उन्होंने इसे उन सभी विधायकों के लिए जो पहली बार चुनकर आए हैं, उदाहरण बताया। उल्लेखनीय है कि, चातुरी नंद शासकीय व्याख्याता की नौकरी छोड़कर राजनीति में आई हैं। वे चौहान सेना की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।

चिकित्सा भत्ता को लेकर दिया जवाब

मंत्री शर्मा ने चिकित्‍सा भत्‍ता के संबंध में बताया कि, एक प्रस्‍ताव गया है 200 रुपये मासिक भत्‍ता या ओपीडी में इलाज के बाद क्‍लेम करने की सुविधा दी जाएगी। उन्‍होंने गृह भाड़ा भत्‍ता के संबंध में बताया कि यह सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार दिया जा रहा है।

पुलिस ही नहीं राज्‍य के बाकी विभागों के कर्मचारियों को भी इसी आधार पर गृह भाड़ा मिलता है। ग्रेड पे को लेकर भी उन्‍होंने यही बात कही। मंत्री ने यह भी बताया कि कीट भत्‍ता का भुगतान नगद किया जाता है। यह राशि सीधे बैंक खाता में जमा करा दी जाती है।

सवाल के प्रमुख बिंदु

  1. पौष्टिक आहार भत्ता रुपये 100/- प्रतिमाह आरक्षक से निरीक्षक संवर्ग तक
  2. वर्दी घुलाई भत्ता रुपये 60/- प्रतिमाह आरक्षक / प्रधान आरक्षक संवर्ग तक
  3. रुपये 80/- प्रतिमाह स.उ.नि. से निरीक्षक संवर्ग तक
  4. रुपये 100/- प्रतिमाह उ.पु.अ. से उ.म.नि. संवर्ग तक
  5. वर्दी नवीनीकरण अनुदान (तीन वर्ष में) रुपये 800/- स.उ.नि. से निरीक्षक संवर्ग
  6. रुपये 1500/- उ.पु.अ. से उ.मा.न. तक
  7. प्रारंभिक वर्दी अनुदान रुपये 1000/- स.उ.नि. से निरीक्षक संवर्ग
  8. रुपये 2000/- उ.पु.अ. से उ.म.नि. तक
  9. चिकित्सा भत्ता रुपये 200/- प्रतिमाह निरीक्षक से आरक्षक संवर्ग तक के अधि. / कर्मचारियों को उनके द्वारा प्रस्तुत विकल्प के आधार पर चिकित्सा भत्ता प्रदाय किया जा रहा है। अन्य अधि० / कर्मचारी जिन्होने विकल्प नही दिया है यथावत् चिकित्सा प्रतिपूर्ति के अधीन है।
  10. वाहन भत्ता रुपये 100/- प्रतिमाह रायपुर के बी-1 एवं बी-2 श्रेणी के नगरों के लिये (रायपुर एवं दुर्ग-भिलाई)
  11. नक्सल ड्यूटी भत्ता संवेदनषील/अतिसंवेदनषील क्षेत्र के आधार पर मूलवेतन का 20% एवं 15% प्रतिमाह पुलिस अधीक्षक से आरक्षक संवर्ग स्तर तक
  12. संवेदनषील/अतिसंवेदनषील सामान्य क्षेत्र के आधार पर मूलवेतन का 50%, 35 % एवं 15% प्रतिमाह (बस्तर संभाग के 07 जिलों एवं जिला राजनांदगाव के 09 थाना क्षेत्रों में) पुलिस अधीक्षक से आरक्षक संवर्ग स्तर तक
  13. जिला नारायणपुर के थाना कुकराझोर में पदस्थ अधि०/कर्म० को मूल वेतन का 50% पुलिस अधीक्षक से आरक्षक संवर्ग स्तर तक
  14. राशन भत्ता (नक्सल क्षेत्र में पदस्थ कर्मचारियों को) रुपये 650/- प्रतिमाह आरक्षक से निरीक्षक संवर्ग तक
  15. रुपये 2200/- प्रतिमाह स्पेशल टॉस्क फोर्स के पुलिस जवानों को देय।
  16. रुपये 2000/- प्रतिमाह जिला पुलिस बल सहायक आरक्षक एवं गोपनीय सैनिकों को देव।
  17. यात्रा भत्ता रुपये 1000/- प्रतिमाह बस्तर संभाग के 07 जिलों एवं जिला राजनादगाँव के 09 थाना क्षेत्रों में कार्यरत सहायक आरक्षकों हेतु स्वीकृत निश्चित यात्रा भत्ता ।
  18. विशेष भत्ता मूल वेतन का 50 प्रतिशत एस.टी.एफ में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी (कार्यपालिक) बल को मूल वेतन का 50 प्रतिशत भत्‍ता।
Exit mobile version