रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Assembly 2024 : विधायक धर्मजीत सिंह ने पूछा कि असंगठित कर्मकार राज सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत हितग्राही का चयन कैसे होता है?
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन जवाब दिया: कैबिनेट में निर्णय लिया जाता है। धर्मजीत ने कहा कि हर चीज का निर्णय कैबिनेट में होता है यह बच्चा भी जानता है।
कैबिनेट तांत्रिक अंगूठी की तरह है। मंत्री लखन चौधरी को फसता देख बचाव में बृजमोहन अग्रवाल उतारे। उन्होंने कहा योजना के तहत मजदूरों को अलग अलग औजार दिया जाता है। उसी अर्हता के तहत चयन हो इस पर धर्म लाल कौशिक ने खडे हो कर कहा कि पुन्नू लाल ज़ी पूछ रहे की कौन-कौन से प्रकार के औजार दिए जाते हैं? बृजमोहन अग्रवाल- उनको जो औजार चाहिये वो औजार हम नहीं दे सकते।