छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Chhattisgarh Assembly) के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा, सड़कों की स्थिति, राशन कार्ड और जल जीवन मिशन से जुड़े अहम मुद्दों पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायक सरकार से सवाल करेंगे। इन विषयों को लेकर सदन में तीखी बहस के आसार हैं।
शिक्षा विभाग से जुड़े प्रश्नों (Chhattisgarh Assembly) में स्कूलों में शिक्षकों की कमी, अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, बंद स्कूलों और छात्रों के ड्रॉप-आउट से संबंधित मामलों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। कांग्रेस विधायक सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता, बुनियादी सुविधाओं और संसाधनों की कमी को लेकर सरकार को घेर सकते हैं।
वहीं भाजपा की ओर से सरकार नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, स्कूलों में अधोसंरचना विकास और डिजिटल शिक्षा के विस्तार को अपनी उपलब्धि के रूप में प्रस्तुत कर सकती है। इसके साथ ही सड़कों की खराब स्थिति, राशन वितरण में अनियमितता और जल जीवन मिशन की प्रगति पर भी सदन में जोरदार चर्चा होने की संभावना है।

