Site icon Navpradesh

राज्यपाल उइके ने दिए नक्सल समस्या से निपटने के संकेत

रायपुर/नवप्रदेश। प्रेदश (chhattisgarh) की राज्यपाल अनुसुईया उइके (Govenor Anusuiya Uikey) ने नक्सलवाद (naxalism) की समस्या से और बेहतर तरीके से निपटने (eradicate) के संकेत (signals) दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है, जिसमें आदिवासी क्षेत्र से आने वाले जनप्रतिनिधियों के सुझावों को भी शामिल किया जाएगा।

राज्यपाल (govenor anusuiya uikey) ने यह भी कहा कि इस संबंध में सूबे के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव से बातचीत हुई है। अब जल्द ही कार्ययोजना बनाई जाएगी। राज्यपाल (govenor anusuiya uikey) ने आगे कहा कि नई रणनीति में आदिवासी व नक्सल प्रभावित आदिवासी वर्ग के पंचायत से लेकर विधायक व सांसद तक हर स्तर के जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल किया जाएगा।

इनके अलावा सामाजिक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व प्रभावित क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों के साथ भी विचार विमर्श किया जाएगा। इस तरत गहन विचार मंथन से सामने आने वाले सुझावों के आधार पर आगे बढ़ा जाएगा। नई कार्ययोजना तय करने के लिए अगले माह बैठक की जाएगी। जिसमें नक्स ल समस्या से जुड़े तमाम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

Exit mobile version