Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ में एंबुलेंस से हो रही इस जानलेवा चीज की तस्करी

chhattisgarh, ambulance, marijuana, trafficking, navpradesh

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में एंबुलेंस (ambulance) का इस्तेमाल मरीजों को लाने- ले जाने के साथ ही तस्करी (trafficking) के लिए किया जा रहा है। तस्करी उस चीज कि जिससे नशा किया जाता है और जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है इंसान को खोखला बना देती है। बात हो रही है गांजे की। जी हां छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में मरीजों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस (ambulance) से गांजे (marijuana) की तस्करी (trafficking) होती है।

ताजा मामला कोंडागांव का है, जहां एक मरीज को ले जा रही एंबुलेंस (ambulance) से चार लाख का गांजा पकड़ाया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही  पुलिस विभाग में लगे वाहन से भी गांजा (marijuana) तस्करी का मामला सामने आया था, इस मामले में  कुछ पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई थी। अब तस्कर एंबुलेंस से भी गांजे की तस्करी करने लगे हैं, ताकि पुलिस को उन पर शक न हो।

 

Exit mobile version