रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के लिए अच्छी खबर है। एम्स रायपुर (aiims raipur) से रविवार को और 6 पेशेंट (patient of corona) के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज (discharge) कर दिया गया। ये सभी पेशेंट दुर्ग के थे।
इस डिस्चार्ज (discharge) के साथ ही राज्य (chhattisgarh) में अब कोरोना पॉजिटिव पेशेंट (patient of corona) की संख्या घटकर 10 रह गई है। दुर्ग के स्वस्थ होने वाले ये सभी 6 मरीज पुरुष हैं। बता दें कि शनिवार को ही एम्स रायपुर ने स्वस्थ होने पर 5 मरीजों की छुट्टी कर दी थी। ये मरीज कबीरधाम के 3, दुर्ग व सूरजपुर के एक-एक थे।
अब जिलावार मरीजों को आंकड़ा
कबीरधाम- 3
रायपुर-1
सूरजपुर-4
दुर्ग- 2