Site icon Navpradesh

Chhattisgarh ACB Raid : छत्तीसगढ़ में 18 ठिकानों पर ACB–EOW की बड़ी रेड, कई जिलों में एक साथ दबिश

Chhattisgarh ACB Raid

Chhattisgarh ACB Raid

छत्तीसगढ़ में ACB–EOW ने तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर, कोंडागांव और अंबिकापुर में एक साथ 18 ठिकानों पर छापेमारी की है। (Chhattisgarh ACB Raid) आबकारी और DMF से जुड़े मामलों की जांच आगे बढ़ाते हुए टीमों ने अलग–अलग स्थानों पर दबिश दी।

रायपुर में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के ठिकानों पर छापेमारी जारी है, जहां अधिकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और लेनदेन से जुड़े पेपर्स की जांच कर रहे हैं। इसी तरह कारोबारी और सप्लायर हरपाल अरोरा के घर और कार्यालय को भी ACB टीम ने खंगाला। (Excise Scam CG)

सरगुजा में EOW–ACB ने पशु चिकित्सक डॉ. तनवीर अहमद तथा सत्तीपारा निवासी सप्लायर अमित अग्रवाल के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। टीम वित्तीय लेनदेन, आपूर्ति संबंधित रिकॉर्ड और विभागीय दस्तावेजों की व्यापक जांच कर रही है। (EOW Raid Ambikapur)

अंबिकापुर और कोंडागांव में भी ACB–EOW की कई टीमें तैनात हैं। हर जगह अधिकारियों ने मामलों से जुड़े कागजात, डिजिटल डेटा, संदिग्ध फाइलें और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य खंगाले। कई स्थानों पर टीम सुबह से ही दस्तावेज सील कर रही है।

हालाांकि अभी तक ACB अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से रेड की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कई जगहों पर कार्रवाई जारी रहने से पूरे प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई है। (Corruption Probe Chhattisgarh)

Exit mobile version