रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) में शनिवार को रात 8 बजे तक 193 कोरोना पॉजिटिव (193 new corona positive) मिले। जबकि विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होने केे उपरांत 380 को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं एक मौत भी दर्ज की गई है।
शनिवार को भी रायपुर से ही सर्वाधिक 81 नए मरीज मिले हैं। जबकि दुर्ग से 53, बिलासपुर से 9, राजनांदगांव व जांजगीर चांपा से 8-8, सरगुजा से 7, कोरिया से 5, रायगढ़, बलौदाबाजार व कबीरधाम से 4-4, मुंगेल से 3, बस्तर से 2, कोंडागांव, नारायणपुर, महासमुंद, बेमेतरा व बालोद से 1-1 मरीज मिले हैं। इस तरह कुल 193 नए कोरोना पॉजिटिव (193 new corona positive) मिले।
अच्छी खबर ये कि अब एक्टिव केस 2800 से नीचे
जबकि शादाणी दरबार रायपुर निवासी 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह महिला पहले से ही उच्च रक्तचाप व डायबिटीज से पीडि़त थी। अच्छी खबर ये है कि शनिवार को रात 8 बजे तक की स्थिति प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2720 हो गया। शुक्रवार तक यह आंकड़ा 2800 केे पार बना हुआ था। जबकि मृतकों की संख्या 55 हो गई है।