Site icon Navpradesh

EXCLUSIVE : छत्तीसगढ़ के 8 नेताओं के लिए खास होगा कल का दिन, ये है मामला

chhattisagarh election marwahi by election

chhattisgarh election

बिलासपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisagarh election) के आठ नेताओं के लिए कल यानी मंगलवार 10 नवंबर का दिन अहम होगा। ये वो नेता हैं, जिन्होंने मरवाही के उपचुनाव (marwahi by election) में अपनी किस्मत आजमाई।

मरवाही (marwahi by election) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 3 नवम्बर को वोटिंग संपन्न हुई थी। इसके नतीजे भी मंगलवार को घोषित होंगे। कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ (chhattisgarh election) की एक मात्र सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच ही है।

मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मतगणना गौरेला के गुरुकुल विद्यालय परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। दोपहर बाद तक आधिकारिक नतीजे आने का अनुमान है। यहां 79 फीसदी वोटिंग हुई थी। मरवाही में अंधियारखोह मतदान केन्द्र में सबसे अधिक 1306 जबकि खमलीखुर्द में सबसे कम 130 मतदाता हैं।

ये हैं प्रत्याशी

-डॉ गंभीर सिंह (भाजपा)
-डा. केके धु्रव (कांग्रेस)
-उर्मिला मार्को (राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी)
-रितु पेंद्राम (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी)
-पुष्पा कोर्चे (अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया)
-वीर सिंह नागेश (भारतीय ट्राइबल पार्टी)
-लक्ष्मण पोर्ते (भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी)

-सोनमति सलाम (निर्दलीय)

Exit mobile version