नई दिल्ली/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhatisgarh) से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद (rajya sabha mp) केटीएस तुलसी (kts tulsi) ने बुधवार को राज्यसभा सदस्यता की शपथ (take oath) ली। बता दें कि केटीएस तुलसी (kts tulsi) व फूलोदेवी नेताम (fulodevi netam) छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। फूलोदेवी नेताम बाद में शपथ लेंगी।
पिछले माह संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में चुने गए राज्यसभा सदस्यों (rajya sabha mp) का शपथ ग्रहण बुधवार को संसद के उच्च सदन में सपंन्न हुई। राज्यसभा के सभापति तथा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होकर राज्यसभा पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी शपथ ली (take oath) ।