Site icon Navpradesh

दुर्ग में जिला व जनपद पंचायत में बंपर भर्ती, पूरे राज्य के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

chhatisgarh government job 2020, durg district job 2020, navpradesh,

chhattisgarh government job 2020, durg district job 2020

रायपुर/नवप्रदेश।  छत्तीसगढ़ (chhatisgarh government job 2020)  सरकार की ओर से दुर्ग जिले (durg district job 2020) में बढ़े पैमाने पर रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती करने जा रही है। दुर्ग (durg district job 2020) जिला कार्यालय के माध्यम से ये नौकरियां दी जा रही है।

31 जनवरी की खबर: BIG BREAKING: बीजापुर में वोटिंग के दौरान मतदानकर्मी की मौत, पड़ा था

इन नौकरियों के लिए 10वीं, 12वीं, बीई, बीटेक, एमसीए, एमसीएम , पॉलिटेक्निक से लेकर 5वीं पास तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job 2020) सरकार की इन नौकरियों के लिए ऑफलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। निर्धारित प्रपत्र में भरकर ये आवेदन करने होंगे। आवेदन को प्रारूप नीचे दी गई लिंक से प्राप्त किया जा सकता है। इस लिंक पर क्लिक करने से पूरी जानकारी हिंदी में प्राप्त होगी। केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि 6-2-2020 है।

30 जनवरी की खबर: सावधान! इस शमशान से चोरी हो रहीं अस्थियां, सोमवार को अंतिम

ये पद हैं रिक्त

समन्वयक जिला पंचायत-1

कार्यक्रम अधिकारी जनपद-1

सहायक प्रोग्रामर जनपद पंचायत- 2

तकनीकी सहायक जनपद पंचायत- 30

डाटा एंट्र ऑपरेटर जनपद पंचायत-4

सहायक ग्रेड 3, जिला व जनपद पं.-5

भृत्य जिला व जनपद पंचायत-6

31 जनवरी की खबर: सोशल मीडिया पर कवर्धा में सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई की खबरें, विभाग सतर्क, हो…

भर्ती से जुड़ी खास बातें

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 6-2-2020

आयुसीमा- न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष

इस भर्ती संबंध संपूर्ण जानकारी व पदानुसार शैक्षणिक योग्यता का ब्योरा हिंदी में प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link

उक्त लिंक पर क्लिक करने पर खुलने वाले पेज में ही सबसे नीचे आवेदन का प्रारूप मिलेगा।

8 लाख भारतीयों का विवाहेत्तर संबंध! जीवनसाथी को दे सकते हैं धोखा, छत्तीसगढ़ से…

Exit mobile version