रायपुर/नवप्रदेश। Chemical Fertilizers : रासायनिक खाद की समस्या को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार केखिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुक्रवार को जोरा स्थित कृषि विश्वविद्यालय के सामने किया गया। इस दौरान खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित क़ांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण उपस्थित है।
खाद की कमी को उजागर करने के लिए प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालयों (Chemical Fertilizers) में धरना प्रदर्शन के माध्यम से खाद के कृत्रिम अभाव का पर्दाफाश किया गया और क्षेत्र के किसानों को बताया गया कि आज सोसाइटियों में जो खाद की किल्लत है वह केंद्र की गलत नीतियों की वजह से ही है। प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष गिरीश देवांगन, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, कन्हैया अग्रवाल, विकास तिवारी, संजय पाठक, सुरेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।
छत्तीसगढ़ भेजा गया 60% कम खाद
छत्तीसगढ़ में किसानी के मौसम में खाद की किल्लत होना अत्यंत शर्मनाक बात है, ऐसी स्थिति केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा राज्यों के कांग्रेस सरकारों को परेशान करने की मंशा से छत्तीसगढ़ राज्य में रासायनिक खाद का जो कोटा तय किया गया था, उससे 60 फीसदी तक कम खाद छत्तीसगढ़ को भेजा गया है।
ऐसी स्थिति में किसानों के बीच खाद (Chemical Fertilizers) प्राप्त करने की मारामारी हो रही है और भाजपा के लोगों द्वारा यह दुष्प्रचार करने का प्रयास किया जा रहा है कि राज्य सरकार किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है, ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि कांग्रेसी धरना व प्रदर्शन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार को जनता के सामने लाएं और किसानों को सच से अवगत कराएं ।