सीएम साय ने सरोज को योग्य और शेरनी जैसी उम्मीदवार बताया था तो शेरनी के स्वभाव पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने किया पलटवार
रायपुर/कोरबा/नवप्रदेश। Charandas Mahant Taunted Saroj Pandey : कोरबा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार और मतदान के साथ ही बीजेपी अपनी प्रत्याशी सरोज पांडेय को शेरनी बताया है। बता दें कि चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत कांग्रेस की तरफ से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी हैं।
ऐसे में आज मतदान दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने CM साय के सरोज को शेरनी बताये जाने के सवाल पर मिडिया को जवाब दिया है। डॉ महंत ने सरोज पांडेय को शेरनी कहने पर तंज कस्ते हुए कहा- सरोज पांडेय शेरनी हैं, और शेरनी को जब भूख लगती है तो वह अपने बच्चों को ही खा लेती है। यह एक शेरनी का स्वभाव होता है।
उन्होंने आगे कहा कि सरोज पांडेय भले ही कोरबा लोकसभा प्रत्याशी हैं लेकिन हैं तो वो दुर्ग की ऐसे में यह भी कहा जाता है कि अगर वो जीतकर आईं तो कोरबा में दुर्ग-भिलाई के लोगों का कब्ज़ा होगा। ठेकेदारी से लेकर सभी वो काम कोरबा के लोगों की बजाये दुर्ग-भिलाई के लोग करेंगे। शेरनी हैं तो उनके लोग भी यहां आएंगे।
CM साय ने सरोज को कहा था शेरनी
सीएम साय ने सभी समाज के प्रमुखजनों से कहा की कोरबा की जनता बहुत सौभाग्य शाली है। जो सरोज पांडेय जैसा योग्य प्रत्याशी मिला है। उन्होने सरोज पांडेय को शेरनी की संज्ञा दी।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, जिला संगठन प्रभारी गोपाल साहू भी उपस्थित थे।