Site icon Navpradesh

Channi Sahu : विधानसभा में खुज्जी विधायक ने जिले में भवन विहिन आंगनबाड़ी भवनों का मुद्दा उठाया

Channi Sahu,

राजनांदगांव, नवप्रदेश। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने विधानसभा में मानसूत्र सत्र के चौथे दिन जिले में आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति का विषय (Channi Sahu) रखा। उन्होंने कहा कि, नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं-माताओं के लिए व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना अति आवश्यक है। श्रीमती साहू ने महिला एवं बालविकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया से इस विषय पर चर्चा भी की है।

विधायक श्रीमती साहू ने सदन में सवाल रखा कि, राजनांदगांव जिले में 30 जून, 2022 की स्थिति में कितने आंगनबाड़ी केंद्र स्वयं के भवन में संचालित हो रहे हैं तथा कितने आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहीन हैं या किराये के मकान में संचालित (Channi Sahu) किये जा रहे हैं?

इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में कौन-कौन से विकासखंडों में कितने-कितने नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु कितनी-कितनी राशि स्वीकृत की गई है तथा कितने नवीन आगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हो चुका है से संबंधित सवाल पूछे।

इन सवालों पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने सदन में जानकारी रखते हुए बताया कि, राजनांदगांव जिले में 30 जून 2022 की स्थिति में 2 हजार 664 आंगनबाड़ी केन्द्र स्वयं के भवन में संचालित हो रहे हैं। 346 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन विहीन हैं। 184 आंगनबाड़ी केन्द्र किराये के मकान में संचालित (Channi Sahu)  किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में कुल 08 आंगनबाड़ी भवनों के लिए 54 लाख 47 हजार रुपए की स्वीकृति जारी की गई है, जिसमें से 42 लाख 87 हजार रुपए की स्वीकृति महात्मा गांधी रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के अभिसरण के तहत एवं 11 लाख 60 हजार की स्वीकृति जिला खनिज न्यास द्वारा प्रदान की गई है। उक्त स्वीकृत 08 आंगनबाड़ी भवनों में से 01 भवन पूर्ण, 03 भवन अप्रारंभ तथा 04 भवन प्रगतिरत हैं। वहीं उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 30 जून 2022 तक की स्थिति में आंगनबाड़ी भवन के लिए कोई स्वीकृति नहीं दी गई है।

Exit mobile version