Site icon Navpradesh

Channi Sahu : खुज्जी विधानसभा में जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

राजनांदगांव, नवप्रदेश। विधायक छन्नी साहू ने शुक्रवार को खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तोयागोंदी, राजाटोला, सिंघाभेड़ी व ग्राम जंतरगुडरा में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत करोड़ों के टंकी निर्माण व पाईप लाईन विस्तार के कार्यों का भूमिपूजन किया।

उन्होंने कहा कि, ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता (Channi Sahu) है। इस क्रम में कई ग्रामों में सौ प्रतिशत नल कनेक्शन क्रियाशील हो चुके हैं। इन कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में नई पानी टंकी का निर्माण और पाईप लाईन विस्तार का कार्य जारी है। कई ग्रामों में विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने शुक्रवार को पहुंचकर इन कार्यों का शुभारंभ किया। ग्राम तोयागोंदी पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का इस अवसर पर आत्मीय स्वागत किया। ग्रामीणों के साथ ही विधायक श्रीमती साहू ने निर्माण स्थल पहुंचकर 59 लाख 14 हजार की लागत से पानी टंकी का निर्माण व पाइप लाइन का विस्तार कार्य का भूमिपूजन (Channi Sahu) किया।

उन्होंने यहां कहा कि, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ग्रामीण क्षेत्र की मूलभूत आवश्कताओं और आर्थिक सुदृढ़ता के लिए लगातार काम कर रही है। इसका असर भी दिख रहा है। न्याय योजनाओं, गौठान और महिला समूहों को मिल रहा प्रोत्साहन प्रदेश की तरक्की में सहायक (Channi Sahu) है।

इसी क्रम में विधायक श्रीमती साहू ने ग्राम पंचायत रैनूटोला के आश्रित ग्राम राजाटोला में 54 लाख 40 हजार पानी टंकी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यहां ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्होंने विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। इसी तरह ग्राम पंचायत सिंघाभेड़ी में एक करोड़ 26 लाख 53 हजार की लागत से होने वाले पानी टंकी निर्माण व पाईपलाईन विस्तार कार्य का

भूमिपूजन भी विधायक साहू ने (Channi Sahu) किया। शुक्रवार को ही ग्राम जंतरगुडरा में जल जीवन मिशन अंतर्गत 68 लाख की लागत से पानी टंकी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। विधायक श्रीमती साहू ने यहां विधि-विधान पूर्वक निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

इस दौरान अंबागढ़ चौकी ब्लाक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जसवंत साहू, छोटेलाल कटेंगा, दुलार सिंह विश्वकर्मा, उदयप्रकाश यादव, सरपंच लिलेश्वरी चंद्रवंशी, उपसरपंच शिवकुमार चंद्रवंशी, रामदेव डुंडरे, गुमान चंद्रवंशी, आत्माराम चंद्रवंशी, जिरजोधन पटेल, रामबाई, सखीना बाई, दुयालु डुंडरे,

गोलू खान, ग्राम पंचायत रैनूटोला सरपंच लीला बाई, लक्ष्मण मिरी, गिरधारी चंद्रवंशी, ग्राम पटेल जगदीश, ग्राम प्रमुख किर्तन साहू, डिजेंद्र साहू, लता चंद्रवंशी, वीरेंदर कोवाची सरपंच दादूटोला, जनपदस सदस्य ईश्वरी धुर्वे, पूनम चाँद साहू, दीनदयाल साहू, धनेश्वरी साहू, रिकेश साहू, हरिराम परतेती, झन्नद तोपसे, रंजन बोगा, बहादुर साहू, सचिन गौरे, बसंत मंडावी सहित अन्य ग्रामीण मौजुद थे।

Exit mobile version