Site icon Navpradesh

Weather alert : 24 घन्टे में राज्य के कई स्थानों में हो सकती है बारिश

Western disturbance Change weather weather department 24 hour rain

weather department

ठंड बढऩे के आसार

रायपुर/नवप्रदेश। पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) के चलते सरगुजा का मौसम बदल (Change weather) गया है। शुक्रवार को इलाके में कोहरा छाने के कारण दिन का तापमान भी गिर गया है। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार अगले 24 घंटे  (24 hour) के दौरान सरगुजा जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश (rain)और कुछ स्थानों पर बौछारें पडऩे की संभावना है।

24 घंटे में राज्य के कई जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत का इलाका पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) से प्रभावित है और इसका असर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों पर पड़ सकता है। इसी के चलते कहीं-कहीं पर कोहरे भी छाए हुए हैं। कल तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी है। मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि अगले दो दिनों के बाद मौसम साफ होने की संभावना है और इसके बाद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

अब ‘महा’ चक्रवात बढ़ा सकता है परेशानी, दो राज्याें पर होगा ज्यादा असर

गौरतलब है कि इस बार सरगुजा में कड़ाके की ठंड का अहसास लोगों को नहीं हो पाया है। एक या दो बार ही तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचा है। अभी कुछ दिनों से तापमान फिर से 12 से 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसा होना बताया जा रहा है। इस प्रभाव के कम होने के बाद तापमान में गिरावट की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में और दो दिन होगी बारिश, तूफान ”क्यार” दिखा रहा असर

Exit mobile version