Site icon Navpradesh

Chandulal Chandrakar Medical College : सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने मेडिकल कॉलेज के पास पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना,अभिषेक पल्लव ने किया शुभारम्भ

दुर्ग, नवप्रदेश। चंदूलाल चंद्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कचौँदूर, दुर्ग में आज पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गई| इस केंद्र का शुभारम्भ ज़िले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने (Chandulal Chandrakar Medical College) किया|

इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी. के. पात्रा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अतुल मनोहरराव देशकर, उप अधीक्षक डॉ. कुलदीप सांगा एवं जिले के सी.एस. पी. श्री विवेक बैंकर , सभी विभागध्यक्ष ,चिकित्सा शिक्षक, नर्सिंग व अन्य स्टॉफ भी उपस्थित (Chandulal Chandrakar Medical College) थे|

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ अंचल के इस अग्रणी चिकित्सा महाविद्यालय में बड़ी संख्या में मरीजों का उपचार किया जाता है और जटिल ऑपरेशन भी किए जाने लगे हैं, ऐसे में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित होने से अस्पताल के स्टॉफ की सुरक्षा के साथ ही मेडिको-लीगल केसेस की त्वरित चिकित्सा सुचारु रूप से की जा (Chandulal Chandrakar Medical College) सकेगी|

Exit mobile version