दुर्ग, नवप्रदेश। दुर्ग के निवासियों और आस-पास के अंचल वासियों को चंदुलाल चंद्राकर महाविद्यालय में निशुल्क ओपीडी के रूप में खुशखबरी (Chandulal Chandrakar) मिली है। लोगों के लिए ये सुविधा आज यानि कि 13 जून से शुरू (Chandulal Chandrakar) हो चुकी है।
इसमें मेडिसिन, अस्थिरोग, स्त्रीरोग, शिशुरोग, नेत्ररोग,नाक-कान गला रोगों कुशल और वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवाएं आज से देंगे। आज अस्पताल में चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. विष्णु दत्त, अधिक्षत डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा साथ ही चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय महाविद्यालय के अधीक्षक डॉ अतुल मनोहर देशकर ने चिकित्सालय का निरिक्षण किया और आवश्यक (Chandulal Chandrakar) निर्देश दिए।
निश्चित रूप से भविष्य में ये चिकित्सा महाविद्यालय प्रदेश के छात्रों और रोगियों के लिए एक बार फिर वरदान साबित हुआ है। इसके बाद से लोगों में अलग सा एक उत्साह और हर्ष देखने को मिला है।
इस सुविधा को और भी बेहतर बनाने के लिए और भी विशेषज्ञों की भर्ती और शल्य चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।