रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उन्होंने बेमौसम बरसात की वजह से किसानों को हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की (Chandel Wrote Letter To Baghel) है।
नेता प्रतिपक्ष ने अपने पत्र को लेकर कहा- असमय आंधी और बरसात के कारण प्रदेश की रबी फ सल के साथ सब्जी और फ ल की फ सल बर्बाद हुई है। इससे छत्तीसगढ़ के किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन कांग्रेस सरकार ने नुकसान के सर्वे के लिए अभी पहल भी शुरू नहीं की (Chandel Wrote Letter To Baghel) है।
इसलिए हमने मुख्यमंत्री को जल्द प्रभावितों को मुआवजा देने के लिए पत्र लिखा है। चंदेल ने दावा किया है कि लाखों एकड़ में खड़ी धान की फ सल बर्बाद हुई है। बता दें कि पिछले लगभग पखवाड़ेभर से लगातार हो रही बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात से रबी और उद्यानिकी फ सलें तबाह हो गई है, और किसानों का समूचा अर्थतंत्र चरमरा गया है।
खासकर धान की फ सल की हालत तो यह है कि लगभग 40 प्रतिशत धान के दाने खेत में ही झड़ गए हैं। ग्रामीण कृषि कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीएम से तत्काल नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की (Chandel Wrote Letter To Baghel) है।