Site icon Navpradesh

Chanakya Neeti : अगर परिवार के किसी स्दस्य में है ये आदत, तो आज ही बदल दें वरना हो जाएगा सबकुछ तबाह

Chanakya Neeti,

रायपुर, नवप्रदेश। आचार्य चाणक्य (Chanakya Neeti) इस दुनिया में सबसे ज्यादा बुद्धिमान व्यक्ति के रूप में माने जाते हैं। उन्होने अपनी नीतियों में ऐसी कई बातें लिखी हैं, जिनको अपनाने से लोग अपनी जिंदगी में बहुत कुछ आसान कर सकती है।

लोग अगर आचार्य चाणक्य नीति के अनुसार चलते हैं तो वे अपनी जिंदगी में वो सबकुछ पा सकते हैं जो वे पाना चाहते हैं।

आचार्य चाणक्य (Chanakya Neeti) ने अपनी नीति में बताया है कि इंसान अगर अपनी गलत हरकतों में लिप्त है तो वह अपनी जिंदगी बर्बाद कर सकता है और अगर इंसान इन गलत आदतों को छोड़ दें

और अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करने की ठान ले तो वह अपनी जिंदगी बिल्कुल स्वर्ग की तरह बना  सकता है।

आचार्य चाणक्य (Chanakya Neeti) ने अपनी नाति में बताया है कि अगर किसी मनुष्य में जुए की लत है तो उसे यह आदत तुरंत छोड़ देना चाहिए, क्योंकि जुआ एक खाई के समान है, इंसान इसमें डूबता ही जाता है।

व्यक्ति इस आदत से अपनी जिंदगी के साथ-साथ अपने परिवार की जिंदगी भी नर्ख की तरह बना सकता है।

जुए में पड़ा व्यक्ति हमेशा वह यही सोचता रहता है कि शायद इस बार पैसा लगाने से उसे फायदा होगा। कई बार उसे थोड़ा मुनाफा भी हो जाता है।

इसी मुनाफे की चपेट में आकर वो न केवल अपना वर्तमान दांव पर लगा देता है बल्कि वह अपना भविष्य भी अंधकार में कर देता है।

Exit mobile version