Site icon Navpradesh

CGPSC लेगा 171 पदों पर भर्ती, इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन….

CGPSC will take recruitment on 171 posts, can apply for these posts.

CGPSC Recruitment

रायपुर/नवप्रदेश। CGPSC Recruitment : छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा अधिकारियों के 171 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को विज्ञापन जारी किया है। इनमें डिप्टी कलेक्टर (डीसी), डीएसपी, नायब तहसीलदार समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ है।

आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अभ्यर्थी 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट में अपना परीक्ष फार्म ऑनलाइन भर सकते है। प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी 2022 को तथा मुख्य परीक्षा 26 से 29 मई 2022 तक होगी।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन (CGPSC Recruitment) की प्रक्रिया 1 दिसम्बर से शुरू होगी जो कि 30 दिसम्बर तक चलेगी। आवेदन में त्रुटि सुधार 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है। वहीं सशुल्क सुधार 5 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है।

प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी, वहीं मुख्य परीक्षा के लिए 26, 27, 28 और 29 मई निर्धारित किया गया है।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन ( CGPSC Recruitment )की प्रक्रिया 1 दिसम्बर से शुरू होगी जो कि 30 दिसम्बर तक चलेगी। आवेदन में त्रुटि सुधार 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है। वहीं सशुल्क सुधार 5 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है।

आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए CGPSC वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in/ का अवलोकन कर सकते हैं।

CGPSC Recruitment : इन पदों पर भर्ती

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC Recruitment) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक डीसी 30, डीएसपी 30, नायब तहसीलदार 30, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी 10, जिला आबकारी अधिकारी 3, श्रम पदाधिकारी 1, रोजगार अधिकारी 2, सहायक संचालक/ जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी 3, जिला सेनानी नगर सेना 1, सहायक संचालक वित्त विभाग 3, सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग 11, अधीक्षक जिला जेल 1, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 1, बाल विकास परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग 8, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवाद 12, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख 10, नायब तहसीलदार 30, आबकारी उप निरीक्षक 5, उप पंजीयक 1, सहायक निरीक्षक/सहकारिता विकास अधिकारी 6, बैकलॉग 1 और सहायक जेल अधीक्षक 17 की भर्ती की जाएगी।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version