Site icon Navpradesh

CGPSC : चयनित DSP अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का होगा सत्यापन

CGPSC: Verification of documents of selected DSP candidates will be done

CGPSC

रायपुर/नवप्रदेश। CGPSC द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (DSP) के पद पर चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन मंत्रालय में किया जायेगा। जिसके लिए सभी अभ्यर्थियों को सुचना भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2020 के माध्यम से उप पुलिस अधीक्षक के पदों पर चयन करेगा। जिसके लिए सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्रों एवं अन्य दस्तावेजों का सत्यापन किया जान है। 11 जनवरी 2022 को मंत्रालय महानदी भवन स्थित उप सचिव, गृह विभाग के कक्ष क्रमांक एडी-23 में अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

चयनित अभ्यर्थी (CGPSC) को दस्तावेज़ों में उप पुलिस अधीक्षक के भर्ती के लिए वांछित तमाम प्रमाण-पत्रों एवं दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति के साथ उपस्थित होना है। इस दौरान अभ्यर्थियों को पचास रूपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।

छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग द्वारा CGPSC के सभी चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कराने संबंधी सूचना पत्र स्पीड पोस्ट से अभ्यर्थियों को भेज दिया गया है।

Exit mobile version