Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: छग बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की तिथियां घोषित, 15…से…तक

cgbse exam 2021, cg state 10th and 12th exam 2021, navpradesh,

cgbse exam 2021

CGBSE Exam 2021 : दोनों परीक्षाएं कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भौतिक रूप से ली जानी प्रस्तावित है।

रायपुर/नवप्रदेश। cgbse exam 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा (सीजीबीएसई) मंडल ने वर्ष 2021 में ली जाने वाली 10वीं व 12वींं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होंगी।

मंडल (cgbse exam 2021) द्वारा ली जाने वाली 10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होकर एक मई तक चलेंगी जबकि उच्च माध्यमिक यानी 12वीं की परीक्षा 3 मई से शुरू होकर 24 मई तक चलेगी।

दोनों परीक्षाएं कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भौतिक रूप से ली जानी प्रस्तावित है। परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, अपने साथ सैनिटाइजर भी लेकर जाना होगा। इसके बिना उन्हें परीक्षा केंद्र में बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

बोर्ड की प्रायागिक परीक्षाएं 10 फरवरी से 10 मार्च के बीच विभिन्न शेड्यूल में ली जानी प्रस्तावित है। जबकि 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं उनके परीक्षा केंद्रों पर सीजीबीएसई के निर्देशानुसार ली जाएंगी। बोर्ड ने पिछले वर्ष की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे 10 व 12 जून 2020 में घोषित किए थे। जिसमें 10वीं का प्रतिशत 73.62 था तथा 12वीं का 78.59 था।

Exit mobile version