Site icon Navpradesh

CG Zakat Foundation : मिशन तालीम के तहत नजीर पेश , 9 सालों में वज़ीफ़ा से मिली कामयाबी

CG Zakat Foundation :

CG Zakat Foundation :

छत्तीसगढ़ ज़कात फाउन्डेशन कर रहा जरूरतमंद स्कूली बच्चों की हौसला अफजाई, इमरान प्रतापगढ़ी के हाथों स्कॉलरशिप

रायपुर/नवप्रदेश। CG Zakat Foundation : छत्तीसगढ़ ज़कात फाउन्डेशन द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी कौम के होनहार ज़रूरत मंद बच्चो की हौसला अफजाई व उनकी पढ़ाई जारी रखने के लिए वजीफा दिया गया।

राजधानी के मेडिकल कॉलेज मेकाहारा के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया।

प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्प संख्यक विभाग, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के इमरान प्रतापगढ़ी ने शिरकत किए।

आज जकात फाउंडेशन की मदद से कई युवाओं ने अच्छी नौकरी हासिल कर ली है और बड़ी संख्या में विद्यार्थी इंजीनियर और चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ ज़कात फाउन्डेशन ने मिशन तालीम के तहत बीते 9 वर्षों से लगातार जरूरतमंद बच्चों को वज़ीफ़ा देकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई कर रहा है।

युवाओं को फैशन डिजाइनिंग (सिलाई ), कम्प्यूटर एकाउंटिंग कोर्स Tally with GST, मेहंदी आर्ट में प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है।

ज़कात फाउन्डेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी, हज कमेटी के अध्यक्ष मो. असलम, उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी, श्रम विभाग सदस्य शारिक राईस खान और अन्य अतिथियों का इस्तक़बाल किया गया।

9 सालों में 10 हजार बच्चों को मिली तालीमी मदद

जकात फाउंडेशन के मो. इनामुल्ला ने बताया कि बीते 9 वर्षों में संस्था ने लगभग 10 हजार बच्चों की आर्थिक मदद की है। इस बार भी 800 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जा रही है।

मदद से अब तक 7 स्टूडेंट्स डॉक्टर, 9 फार्मेसी, 15 नर्सिंग, 3 LLB, 25 इंजिनयरिंग और 3 युवा CA की पढ़ाई कर रहे हैं। नतीजतन आज दायरा बढ़कर भिलाई, दुर्ग, अंबिकापुर, बिलासपुर, धमतरी और कोरबा तक पहुंच गया है।

इस साल संस्था को 50 लाख रूपये तक का जकात मिला है।

Exit mobile version