भाटापारा/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (CG) में अब महिलाएं (women) और नाबालिग (teenager) भी गांजे (marijuana) की तस्करी (trafficking) में लिप्त पाए जा रहे हैं। भाटापारा (bhatapara) की बात कर लेते हैं।
यहां पुलिस को गांजे (marijuana) की तस्करी (trafficking) में लिप्त दो महिला (women) एक नाबालिग (teenager) बालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। इनके पास से पौने 8 किलो गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 56 हजार रुपए बताई जा रही है। छत्तीसगढ़ (CG) में गांजा तस्करी में महिलाओं-नाबालिग के पकड़े जाने से इस गिरोह की व्यापकता का साफ पता चलता है।
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस बारे में थाना प्रभारी महेश कुमार धुव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशों के अनुपालन में भाटापारा शहर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर बड़ी-बड़ी दुकानों और दुकान चालकों और अन्य लोगों की संदेहात्मक गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान बुधवार को महासती वार्ड में गांजा तस्करी होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर छापामार कार्रवाई की गई।
दोनों महिलाओं के घर कर रहे गांजा सप्लाई
भाटापार (bhatapara) में सामने आए इस मामले में मौके पर शुभम वैष्णव पिता ललित वैष्णव के साथ एक नाबालिग को 2 किलो 150 ग्राम गांजा वार्ड की ही निवासी सीताबाई खत्री व मधु खत्री के सयुंक्त मकान में छोड़ते पकड़ा गया। मकान की तलाशी लेने पर और 5 किलो 550 ग्राम गांजा सीताबाई खत्री एवं मधु खत्री के पास से बरामद हुआ।
पुलिस ने चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों के पास 7 किलो 700 ग्राम गांजा के अलावा 2740 रुपए नगद, एक सैमसंग मोबाइल भी जब्त किया गया। आरोपियों को धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दिनांक 24/06/2020 को गिरफ्तार कर न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया गया।