Site icon Navpradesh

CG Weather Warning : मौसम विभाग ने जारी किया प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट

Weather News In CG :

Weather News In CG :

32 घंटे में 4 लोगों की गाज गिरने से मौत 5 गंभीर, अगले 24 घंटा खतरा बरक़रार

रायपुर/नवप्रदेश। CG Weather Warning : राजधानी रायपुर में आज भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिया है। बुधवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश देर शाम काम हुई फिर से बदल बरसने लगे। मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अंदेशा जताया है।

आरेंज अलर्ट में प्रदेश के गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले शामिल हैं। इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले 24 घंटों में बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। बुधवार की शाम 2 जगहों में गाज गिरने से करीब 9 लोग इसकी चपेट में आ गए थे। जिसमें 4 की जान चली गई वहीं 5 लोग घायल हैं। चार मृतकों में तीन एक ही परिवार के हैं।

जिले के शंकरगढ़ थाना इलाके बेलसर गांव में करीब 5 बजे दो अलग-अलग जगहों में आकाशीय बिजली गिरी है। वहीं पूरे प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

मृतकों और घायलों का नाम

मृतकों में मनशु, कुंती, प्रितम, विपिन कुजूर शामिल हैं। वहीं गाज गिरने‌ से झुलसे ग्रामीणों में मुनिया पति जामकरन 35 निवासी बेलसर, ‌ प्रतिमा पति विपिन कुजूर 30 निवासी बेलसर, प्रियंका पति सुखदेव नगेशिया 24, सम्मी पिता धनसाय 42, मल्ली पति रंगु नगेशिया 36, अंजना पिता सुखदेव 3, संदीप पिता सुखदेव नगेशिया 10 निवासी बांसडीह थाना शंकरगढ़ शामिल हैं।

Exit mobile version