Site icon Navpradesh

CG Weather update: प्रदेश के चार जिलों के लिए यलो अलर्ट, बस्तर में दिखेगा तूफान का असर

CG Weather update: Yellow alert for four districts of the state, effect of storm will be seen in Bastar

CG Weather update

रायपुर/नवप्रदेश। CG Weather update: प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। पिछले कुछ दिनों से रायगढ़, बिलासपुर और गरियाबंद के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। वहीं रायगढ़ में ज्यादा बारिश होने की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया जिसमें एक महिला की दबकर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ में लगातार पानी बरस रहा है जिसकी वजह से कच्चा मकान ढह गया। जिसमें महिला की मौत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं आने वाले कुछ दिनों पारा चढऩे की संभावना भी जिससे गर्मी और बढ़ेगी।

बंगाल की खाड़ी में आ रहे तूफान (CG Weather update) की वजह से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसका असर दिखेगा। वहीं तेलंगाना और आंध्र से लगे बस्तर जिले में इसका असर देखने को मिलेगा। तूफान की वजह से कुछ क्षेत्रों में तेज आंधी और हल्की या भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। संभाग के कुछ जिलों में पिछले कुछ दिनो बारिश नहीं होने की वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। लोग गर्मी और उमस से परेशान है।

3 फीसदी ज्यादा बरसा पानी

Exit mobile version