-इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
रायपुर/नवप्रदेश। CG Weather Update: राज्य में एक बार फिर मौसम बिगडऩे वाला है। प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में दोपहर बाद से अच्छी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने दो जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (CG Weather Update) जारी किया है जिसमें सूरजपुर और बलरामपुर जिला शामिल है यहां भारी बारिश से लेकर मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं चार जिलों के लिए यलो भी अलर्ट जारी किया है। जिसमें रायगढ़, कोरबा, जशपुर और सरगुजा जिला शामिल है। इनमें हल्की और मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
आने वाले 48 घंटों के लिए अलर्ट
रेड अलर्ट
- बलरामपुर
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
- कोरबा
- सूरजपुर
- जशपुर
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
- कोरिया
- सरगुजा,
- मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
- बिलासपुर
- रायगढ़
- जांजगीर-चांपा
- सारंगढ़-बिलाईगढ़-सक्ती
मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम बन रहा है। जिसकी वजह से प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर और दुर्ग सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। वहीं कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रहीं है।
मौसम विभाग ने 2 दिनों के लिए इन जिलों में जारी किया है यलो अलर्ट
15 सितंबर के लिए यलो अलर्ट वाले जिले
राजधानी रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर, सक्ती, जशपुर, बलरामपुर और सूरजपुर।
16 सितंबर के लिए यलो अलर्ट वाले जिले
रायपुर, बलौदाबाजार, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, जांजगीर-चांपा, बलरामपुर, मुंगेली, सरगुजा, कोरबा और रायगढ़।