-6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
रायपुर। CG Weather Update: प्रदेश में पिछेल तीन चार दिनों से कुछ जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं कुछ जिलों में सड़के उखड़ गई है और नदियां उफान पर है। लगातार बारिश से निचने इलाकों में जलभराव से परेशानी खड़ी हो गई। मौसम विभाग ने फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें प्रदेश के 6 जिले बलौदाबाजार, रायपुर, धमतरी, सांरगढ़, गरियाबंद और महासमुंद के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना भी जताई है।
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
राज्रू के ज्यादातर जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक ऊपरी हवा का एक चक्रवात उत्तर ओडिशा और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल और झारखंड के पर बना हुआ है। इसके अलावा मानसून द्रोणिका अंबिकापुर, झारसुगुड़ा, चांदबाली और उसके बाद दक्षिण-पूर्व और पूर्व -मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है जिसके असर से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। प्रदेश में एक दो स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।