रायपुर। CG Weather: प्रदेश में लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सुबह से दोपहर तक तेज धुप और शाम होते-होते बादल और तेज हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी बिहार से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई जिससे प्रदेश में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है वहीं कुछ पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है।
प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज अंधड़ चलने की संभावना है जिसमें हवा की रफ्तार 30 से लेकर 40 किलोमिटर हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। बीते कुछ दिनों में प्रदेश के कई जिलों में रिकार्ड गर्मी दर्ज की है।