रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg weather) में मौसम का बदलता मिजाज थमने का नाम नहीं ले पा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अब 16 मई को चक्रवाती तूफान (cyclonic storm) आ सकता है। इस दौरान 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
मौसम केंद्र, रायपुर की मानें तो इस तूफान (cyclonic storm) के असर से छत्तीसगढ़ में 17, 18 व 19 मई को छत्तीसगढ़ (cg weather) मेंं तेज हवाओं के साथ बारिश (rain) हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली की घटनाएं भी देखन को मिल सकती है। वहीं मौसम विभाग ने यह अनुमान भी जताया है कि वर्तमान में मानसून के लिए अनुकूल परिस्थिति है।
आज एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार
एक द्रोणीका दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से बहुत अधिक मात्रा में नमी आ रही है। 14 मई को छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।
एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। अधिकतम तापमान में प्रदेश में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।