Site icon Navpradesh

CG Weather Alert: एक-दो दिनों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना, अधिकांश हिस्सों में छाए रहेंगे हल्के और घने बादल

CG Weather Alert, Monsoon likely to be active in a day or two, light and dense clouds will prevail in most parts,

cg weather alert

रायपुर । CG Weather Alert: भारत मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी एक-दो दिनों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में कही कही हल्के और कही कही गहरे बादल छाए हुए है।

छत्तीसगढ़ में 11 एवं 12 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश (CG Weather Alert) की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान बादलों की गरज और बिजली की चमक तथा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।

Exit mobile version