Site icon Navpradesh

CG Water Life Mission : जल क्षमता और स्रोत के कार्यों का सचिव कैसर अब्दुलहक ने किया फिल्ड इंस्पेक्शन

CG Water Life Mission :

CG Water Life Mission :

डिप्टी CM अरुण साव ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने निरीक्षण के दिए हैं निर्देश

रायपुर/नवप्रदेश। CG Water Life Mission : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत संचालित जल क्षमता और स्रोत के कार्यों का सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने फिल्ड इंस्पेक्शन किया। सचिव मोहम्मद कैसर अभनपुर विकासखंड के ग्राम उमरपोटी में जल जीवन मिशन के तहत जलप्रदाय के लिए खोदे गए नलकूप की जल क्षमता का किया जा रहा परीक्षण कार्य का अवलोकन किया।

उनके साथ प्रमुख अभियंता एमएल. अग्रवाल ने भी रायपुर जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को चेक किया। दोनों अधिकारीयों ने ग्राम खरखराडीह में जलापूर्ति के लिए जलस्रोत हेतु नलकूप खुदाई कार्य के संबंध भी जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने और इन्हें शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को लगातार निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय-सीमा में काम पूर्ण करने को कहा है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक और प्रमुख अभियंता एमएल. अग्रवाल द्वारा आज मैदानी स्तर पर हो रहे कार्यों के निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता (मैकेनिकल) नितिन कुंभारे, अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल) ए.पी. टोप्पो और अनुविभागीय अधिकारी (मैकेनिनल) अनिल घाटगे भी मौजूद थे।

Exit mobile version