CG Voting Percentage: नगरीय निकाय चुनाव में 66.42 फीसदी वोटिंग |

CG Voting Percentage: नगरीय निकाय चुनाव में 66.42 फीसदी वोटिंग

cg voting percentage, urban body election, navpradesh,

cg voting percentage, cg election commissioner after casting vote

  • मतपत्र से 16 साल बाद चुनाव, 24 को खुलेंगी मतपेटियां
  • 6 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन, 1 वार्ड में पुनर्मतदान

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (cg voting percentage) में शनिवार को संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव (urban body election) में कुल 66.42 फीसदी वोटिंग हुई।

10 नगर निगम समेत 151 नगरीय निकायों (urban body election) के कुल 2848 वार्डों के लिए वोटिंग हुई। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक प्रदेश में कुल 65 प्रतिशत मतदान (cg voting percentage) हुआ था। हालांकि शाम 5 बजे तक सैकड़ों अन्य मतदाता भी वोट डालने खड़े थे।

निर्वाचन आयुक्त ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • शाम के 5 बजते ही मतदान केंद्रों में जितने वोटर्स पहुंच गए थे उन सभी को वोट डालने दिया गया।
  • इसके संभावित आंकड़े देर शाम 7 बजे राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुरराम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किए।
  • जिसके मुताबिक कुल 66.42 फीसदी वोटिंग दर्ज (cg voting percentage) की गई।

निर्वाचन आयुक्त की बड़ी बातें

  • ठाकुर राम सिंह ने बताया कि रात तक आंकड़ों में और बदलाव हो सकते हैं।
  • रायपुर नगर निगम के एक वार्ड में पुनर्मतदान की स्थिति निर्मित हो रही है।
  • हालांकि कौन से वार्ड में पुनर्मतदान किया जाएगा इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है।
  • उन्होंने कहा कि देर रात तक इसकी सूचना दे दी जाएगी।
  • कुल 2843 (2840+3) वार्डों के लिए चुनाव हुए।
  • 6 वार्डों में निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए।

तीन वार्डों में उपचुनाव भी हुआ

  • कुल 151 नगरीय निकाय (urban body election) में 10 नगरपालिक निगम, 38 नगरपालिका परिषद् एवं 103 नगर पंचायत शामिल हैं।
  • नगरपालिक निगम बिरगांव के वार्ड क्रमांक 27 एवं नगरपालिक निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 3 एवं 10 में भी मतदान हुआ।

जांजगीर-चांपा व लोरमी छोड़ सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण

  • शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ।
  • वोटिंग के दौरान जांजगीर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।
  • साथ ही लोरमी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच हाथापाई भी देखने को मिला।

    ये हुए निर्विरोध निर्वाचित

  •  नगरपालिका परिषद् दीपका वार्ड क्रमंाक 8 जिला कोरबा
  • नगर पंचायत सारागांव वार्ड क्रमांक 3 जिला जांजगीर चांपा
  •  नगर पंचायत लखनपुर वार्ड क्रमांक 7 जिला सरगुजा
  • नगर पंचायत कोतबा वार्ड क्रमांक 10 जिला जशपुर
  • नगरपालिका परिषद् कोण्डागांव वार्ड क्रमांक 11 जिला कोण्डागांव
  •  नगरपालिक निगम जगदलपुर वार्ड क्रमांक 11 जिला बस्तर

    यहां नहीं हुए नामांकन प्राप्त

  •  नगर पंचायत चिखलाकसा जिला बालोद के वार्ड क्रमांक 1, 14, 15 हेतु कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुए।
  • नगर पंचायत डौण्डी जिला बालोद वार्ड क्रमांक 15 एवं नगरपालिका परिषद् बचेली जिला दंतेवाड़ा के वार्ड क्रमांक 8 में सभी नामांकन वापस ले लिए गए।
  • जिसके कारण निर्वाचन की कार्रवाई आगे नहीं की गई।
  • नगर पंचायत दोरनापाल के वार्ड क्रमांक 14, जिला सुकमा के एक प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने के कारण निर्वाचन प्रत्यादिष्ट किया गया।
  • इस प्रकार कुल 2831 वार्डों के कुल 5427 मतदान केन्द्रों में मतदान की कार्रवाई सम्पन्न हुई।

फर्जी वोट डालते एक गिरफ्तार

  •  नगर पंचायत पेंड्रा के मतदान केन्द्र क्रमांक 11 में फर्जी मतदान करते एक गिरफ्तार।है।
  • मतदाता गगन अग्रवाल के स्थान पर बचरवार निवासी विकास साहू वोट डालते पकड़ा गया।
  • आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस थाना पेंड्रा के सुुपुर्द किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed