रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ विधानसभा (cg vidhansabha winter session) का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।
यह सत्र 10 दिन का होगा, जो 30 दिसंबर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे पहले सितंबर माह में ही कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक के लिए राज्य विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र आयोजित किया गया था।
राज्य विधानसभा (cg vidhansabha winter session) का मानसून सत्र अगस्त माह में आहूत किया गया था। कोरोना महामारी के मद्देनजर सदन में संक्रमण से बचाव की व्यवस्था मानसून सत्र से ही की जा चुकी है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने खुद समय समय पर इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।